भारत की एक और बड़ी जीत, श्रीलंका ने भी पाकिस्तान को दिया झटका

The Prime Minister, Shri Narendra Modi and the President of the Democratic Socialist Republic of Sri Lanka, Mr. Maithripala Sirisena, at Hyderabad House, in Delhi on February 16, 2015.

नई दिल्ली : उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तादन में आयोजित सार्क सम्मेकलन का बायकॉट करने वाले देशों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है।

भारत के सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने से मना करने के बाद अफगानिस्तान, भूटान और बांग्लादेश भी सार्क समिट में जाने से मना कर चुके हैं। इस कड़ी में भारत को अब श्रीलंका का भी साथ भी मिल गया है। श्रीलंका सार्क में हिस्सा लेने से मना करने वाला पांचवा देश बन गया है।

Related Post

श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह दुख की बात है कि फिलहाल की परिस्थितियों की वजह से 19वां सार्क सम्मेलन मुश्किल में पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम किसी भी तरह के आतंकवाद का विरोध करते हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...