भारत ने पाकिस्तान को दी मुंबई हमलावरों से पूछ-ताछ की अनुमति

 

 

 

 

नवाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तान स्थित मुंबई हमले के गुनहगारों को सजा दिलाने की कोशिश फिर शुरू हो गई है। इस सिलसिले में भारत ने पाक से आने वाले दूसरे न्यायिक आयोग का रास्ता साफ करते हुए उसे हमले के चार गवाहों से जिरह करने की अनुमति दे दी है। (26/11) मुंबई हमले के आरोन में लश्कर-ए-तैयबा के आपरेशन कमांडर जकी उर रहमान लकवी समेत सात लोगों पर रावलपिंडी की अदालत में केस चल रहा है।

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि इसके लिए मुंबई हाईकोर्ट की अनुमति और चारों गवाहों के बयान की प्रति पाकिस्तान को भेजी जा चुकी है। आयोग के भारत दौरे की तारीख अभी तय नहीं है।

Related Post

छरअसल मुंबई हमले के आरोपियों के खिलाफ पाकिस्तान के न्यायिक आयोग द्वारा भारत में किए गए गवाहों के बयान को रावलपिंडी की स्थानीय अदालत ने खारिज कर दिया था। अदालत का कहना था कि न्यायिक आयोग ने गवाहों से जिरह नहीं थी और एकतरफा बयान को सबूत नहीं माना जा सकता है। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत को दूसरे न्यायिक भेजने और उसे गवाहों से जिरह को अनुमति देने का अनुरोध किया था।

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, कानून विशेषज्ञों की राय और मुंबई हाईकोर्ट की हरी झंडी के बाद पाकिस्तानी न्यायिक आयोग को गवाहों से जिरह की अनुमति देने का फैसला किया है।

 

 

 

 

Related Post
Disqus Comments Loading...