दिल्ली में डेंगू के केस बढ़े

राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं और इस महीने में अब तक 42 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। कुल मिलाकर इस साल डेंगू के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 75 तक पहुंच गई है। अगस्त में केवल डेंगू के 11 मामले सामने आए थे। डॉक्टरों का कहना है कि जैसे जैसे डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं, उससे लगता है कि अभी डेंगू पूरी तरह से थमा नहीं है। डेंगू का खतरा अभी भी बना हुआ है।

आंकड़ों की अनुसार अक्टूबर और नवंबर में डेंगू के मामले कभी कभी अगस्त और सितंबर से ज्यादा आते हैं। साल 2012 में जहां सितंबर को केवल 55 मामले सामने आए थे, वहीं अक्टूबर में 951 और नवंबर में सबसे अधिक 1005 मामले सामने आए थे। इसी प्रकार पिछले साल भी जहां सितंबर में डेंगू के 1962 मामले सामने आए थे, लेकिन अक्टूबर में 2442 मामले की पुष्टि हुई थी।

Related Post

यहां तक पिछले साल नवंबर में 889 और दिसंबर में 119 डेंगू के मरीज की पहचान हुई थी। डॉक्टरों का कहना है कि अभी अगर डेंगू के मामले कम हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि डेंगू पूरी तरह से कंट्रोल में है। अभी भी डेंगू आ सकता है और पिछले महीने से इस महीने ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं इसलिए लोग इसे हल्के में नहीं लें और बचाव को अपनाते रहें। अपने घरों में पानी जमा नहीं होने दें, कूलर का पानी बदलते रहें और खुद को मच्छरों से बचा कर रखें।

Related Post
Disqus Comments Loading...