दिसम्बर 2015 में प्रथम भारत रत्न फिल्म फेस्टीवल एवं अवार्डस आयोजन

मुंबई| रेनुका शर्मा (ईरा) : वी. आर. इन्टरटेनमेन्टज वर्ल्ड एवं आर्यन सिंह कश्यपम – मारूति विराज प्रोडक्शनस के तहत हम प्रथम भारत रत्न फिल्म फेस्टीवल एवं अवार्डस को दिसम्बर 2015 में प्रस्तुत करने जा वाले हैं। बी.आर.एफ.एफ. का महत्वपूर्ण उद्देश्य सिर्फ कलाकारों एवं डायरेक्टर्स को अवार्ड से सम्मानित करना ही नहीं है, बल्कि हम बी.आर.एफ.एफ. के जरिए परदे के पीछे के उन तमाम सदस्यों को इज्जतअफजाई और अवार्ड से सम्मानित करेगें जिसके वो हक्दार है।

उनको, जिन्हें मंच पर बुलाना तो बहुत दूर की बात है उन्हें समारोह में आमंन्त्रित भी नहीं किया जाता है। बी.आर.एफ.एफ. के अन्र्तगत एक फिल्म को सम्पूर्ण कराने में जितने भी सदस्यों का योगदान रहता है उन सभी को सम्मानित करने के लिए मै प्रर्यत्नशील हूँ । भारत रत्न फिल्म फेस्टीवल एवं अवार्ड के अन्र्तगत मैं भारत की एक नई-तस्वीर पूरी दुनिया से रूबरू कराने की एक कामयाब कोशिश में प्रयासरत हूँ, वो तस्वीर जिससे पूरी दुनिया आज भी अंजान है।

हम सब भारत के उन सभी जगहों से अवगत् है जो प्रसिध्द है, जैसे मुम्बई में गेटवे ऑफ़ इन्डिया, दिल्ली में इन्डिया गेट – लालकिला- कुतुबमिनार, कोलकाता का हाबड़ा ब्रिज, आगरा का ताजमहल इत्यादि लेकिन हमारे इसी भारत देश में और भी एैसी जगह है जिनसे हम सब आज भी अन्जान हैं, सो दैट इज कॉल्ड वी आर रि- रिप्रजेन्टींग इन्डिया ।

हम प्रथम भारत रत्न फिल्म फेस्टीवल एवं अवार्ड का आगाज एवं आयोजन मुम्बई में करने के लिए प्रयत्नरत हैं, जो कि आप सबके सहयोग से इस वर्ष दिसम्बर 2015 मे बिना हतोत्साहीत हुये प्रस्तुत किया जा रहा है , और लगातार – प्रतिवर्ष भारत के दूसरे – दूसरे शहरों में और संसार के अलग – अलग देशों में प्रस्तुत किया जाता रहेगा । बी.आर.एफ.एफ.के जरिये ये मेरी विनम्र कोशिश रहेगी कि हम भारत के उन रत्नों कों पूरी दुनिया से रूबरू करवायें जो कि आज भी छुपे हुए हैं। बी.आर.एफ.एफ. के आयोजन के तहत मेरी ये कोशिश है कि मैं उन प्रतिभावों को भी पूरी दुनिया के सामने लाकर प्रस्तुत करूँ जिससे हमारा संसार आज तक अंजान है।

क्योंकि हिन्दुसतान का एक जिम्मेदार नागरिक होने की हैसियत से ये हमारी सामाजिक, व्यवाहारिक एवं नैतिक जिम्मेंवारी है कि हम भारत रत्न फिल्म फेस्टीवल के तहत हिन्दुस्तान का वर्तमान सच पुरे विश्व को दिखा सकें।

Related Post

हमें अभी तो लम्बी यात्रा तय करनी है, हम इस अंनत यात्रा को तैयार हैं। उम्मीद है कि आप हमारे विकास यात्रा और श्रेष्ठता के लिए सघर्षरत समय के सहयोगी बनेंगे। हमारे इस अंनत यात्रा में भागीदार बनकर अपने साथ और सहयोग से कृतार्थ करें।

रेनुका शर्मा (ईरा) – वी. आ. इन्टरटेनमेन्टज वर्ल्ड – मुम्बई
(बी.आर.एफ.एफ. फाउन्डर डायरेक्टर)

फोन नं0 – 917710812297, 919029812295, 022-69946666
आर्यन सिंह कश्यप – मारूति विराज प्रोडक्शनस
(बी.आर.एफ.एफ. चेयरमैन)
फोन नं0 – 918652360712, 919867771952, 022-69946666

Head Office :-
V. R. Etntertainmentz World
Office No, 535, Opp. Tarapur Tower, Near H.P. Petrol Pump
Oshiwara, Andheri (W) Mumbai -400056 (INDIA)
www.brffindia.org / info@brffindia.org / bharatratnafilmfestival@gmail.com

Related Post
Disqus Comments Loading...