अगर आप भी करते है चेकबुक का इस्तेमाल, तो जरुर पढ़ें ये खबर

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से बैंकों से जुड़ी व्यवस्था में कई बदलाव आए हैं। इस क्रम में यह भी होने जा रहा है कि जल्द ही आधार नंबर लिखी चेकबुक जारी होंगी। इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आधार नंबर की मदद से लेन-देन करने वाले की हर जानकारी बैंकों और आयकर के अधिकारियों के पास होगी।

आधार नंबर लिखी चेकबुक जल्द होंगी जारी
बैंक अधिकारियों के मुताबिक, इसका ट्रायल शुरू हो गया है। वैकल्पिक तौर पर अभी बड़े चेक लेकर आने वालों से चेक के पीछे उनका आधार नंबर लिखाया जा रहा है। जल्द ही नई चेकबुक जारी होंगी, जिनमें खाताधारक का आधार नंबर भी लिखा होगा। सरकार का मानना है कि इससे कालेधन को रोकने में मदद मिलेगी।

Related Post

खास बातें- …तो नहीं पास होंगे चेक
1. नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को आधार नंबर लिखे बिना चेक पास नहीं करने के निर्देश दिए हैं।
2. इसके लिए बैंकों को अब नई चेकबुक तैयार करानी होगी, जिसमें आधार कार्ड के नंबर लिखने का कॉलम भी होगा।
3. तब तक के लिए पुराने चेक पर ग्राहक के आधार नंबर लिखवाए जा रहे हैं।
4. मालूम हो, 500-1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद सरकार ने सभी खातों को आधार से लिंक करने की कवायद तेज कर दी है।
5. पुराने नोट जमा करने जा रहे लोगों से भी आधार कार्ड की फोटोकॉपी मांगी जा रही है।

Related Post
Disqus Comments Loading...