सावधान : अगर आप भी नोट हाथ से गिनते हैं तो जरुर पढ़ें ये खबर

नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद अब यह देखा जा रहा है कि ज्यादातर बैंक के कर्मचारी तेजी से बीमार पड़ रहे हैं। नोटबंदी के बाद से कुछ आम लोग बीमार हुए हैं, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा संख्या बैंक कर्मचारियों की है।

आपको बता दें नोटबंदी के बाद से सभी लोग बैंक में अपने पैसे को जमा करने के लिए भीड़ लगा रहे थे। ऐसे में एक बैंक में बहुत सारा कैश जमा होता था।

इतना ज्यादा पुराना कैश, जिसे बैंक कर्मचारी थूक लगाकर गिनाते थे। थूक लगाकर गिननें की वजह से ही उनमे कई बीमारियाँ देखने को मिल रही है।

Related Post

क्या है बीमारी की वजह:

दरअसल बैंक में जमा होने वाली नोट बहुत पुरानी-पुरानी है, ऐसे में उनपर ना जाने कितने कीटाणु और फंगस जमे हुए हैं। अब जब बैंक कर्मचारी बार-बार अपनी उंगली मुँह में डालकर थूक लगाकर नोट को छूता है, तो उससे नोट के कीटाणु मुँह में चले जाते हैं। इस वजह से उनको कई तरह की बीमारियाँ हो रही है।

Related Post
Disqus Comments Loading...