सांप्रदायिक तनाव जारी रहा तो यूपी में BJP बनाएगी सरकार: अमित शाह

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि उत्तरप्रदेश में अगर सांप्रदायिक तनाव जारी रहता है तो राज्य में अगली सरकार BJP की होगी। शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के इन आरोपों को खारिज किया कि देश में सांप्रदायिक झगड़ों के लिए बीजेपी जिम्मेदार है या एनडीए शासन में 600 से अधिक सांप्रदायिक घटनाएं हुई हैं।

अमित शाह ने कहा कि सांप्रदायिक तनाव बढ़ने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस का ‘एक तरफा नजरिया’ जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव होने जा रहे हैं। वहां सांप्रदायिक तनाव क्यों नहीं है? केवल यूपी में क्यों है? अगर यूपी में साम्प्रदायिक तनाव जारी रहता है, मैं आपको बताता हूं, बीजेपी पूर्ण बहुमत से यूपी में अगली सरकार बनाएगी। शाह ने ये बातें एक निजी चैनल के इंटरव्यू में कही।

Related Post

बीजेपी अध्यक्ष ने नरेन्द्र मोदी सरकार के मंत्रियों को लेकर मीडिया में आ रही खबरों को भी बेबुनियाद और गुमराह करने वाली बात बताते हुए कहा कि ऐसा एनडीए सरकार की छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा, अगर अखबारों को लगता है कि उनकी रिपोर्ट सही है तो वे कम से कम उन मंत्रियों के नाम और खबरों का सूत्र बताएं।

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार में ‘नंबर 2’ के लिए कोई मतभेद नहीं है। शाह ने कहा, ‘राजनाथ जी नंबर 2 हैं और यह बैठने की व्यवस्था से स्पष्ट है। इसमें कोई भ्रम नहीं है।  हाल के कुछ उप-चुनावों में बीजेपी को लगे झटके के बावजूद उन्होंने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को दो तिहाई बहुमत मिलेगा और महाराष्ट्र, झारखंड तथा जम्मू कश्मीर में भी बीजेपी की सरकारें बनेंगी।

Related Post
Disqus Comments Loading...