केंद्र सरकार ने केजरीवाल को फिर दिया झटका, होम सेक्रेटरी को हटाने का आदेश किया रद्द

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की खींचातानी में एक बार फिर केंद्र सरकार ने केजरीवाल सरकार को झटका दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को दिल्ली के होम सेक्रेटरी के पद से वरिष्ठ IAS अधि‍कारी धर्मपाल को हटाने का AAP सरकार का आदेश रद्द कर दिया।

गृह मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली सरकार के पास धर्मपाल को उनके पद से हटाने का अधिकार नहीं है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि ऑल इंडिया ज्वॉइंट सर्विसेज कैडर रूल्स के मुताबिक, सिर्फ गृह मंत्रालय ही दिल्ली के गृह सचिव के पद से किसी अधिकारी को हटा सकता है।

साथ ही केंद्र ने संजिव चतुर्वेदी को दिल्ली सरकार प्रतिनियुक्ति में भेज दिया है। वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जेपी नड्डा को पत्र लिखकर चतुर्वेदी को जल्द एनओसी दिलवाने का आग्रह किया है। दिल्ली सरकार के मुताबिक उपराज्यपाल की सहमति के बाद चार आईएएस अधिकारी और 18 दानिक्स कैडर के अधिकारियों का तबादला किया गया है।

Related Post

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) प्रमुख पद पर विवाद के बाद दिल्ली सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए गृह सचिव धर्मपाल का तबादला कर दिया था। दिल्ली सरकार ने उनके स्थान पर राजेंद्र कुमार को गृह सचिव बनाया था। लेकिन उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार को लिखे जवाब में कहा कि उन्हें गृह सचिव जैसे अधिकारी को हटाने का अधिकार नहीं है, जोकि सीधे गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करते हैं।

इस बाबत दिल्ली सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने केंद्र को एक पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होंने धर्मपाल के ट्रांसफर को सही करार दिया था। लेकिन केंद्र द्वारा दिल्ली सरकार का आदेश रद करने के बाद एक बार फिर से दोनों ओर से खटास बढ़ती साफ दिखाई दे रही है।

Related Post
Disqus Comments Loading...