गृहमंत्री अमित शाह को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस हुई सतर्क

home Minister Amit shah during the parliament on 26th june 2019. Express photo by Renuka Puri

विदिशा, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की गंजबासौदा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक लीना जैन ने सोमवार को पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उन्हें एक पत्र मिला है जिसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह को गंजबासौदा आने पर बम से मारने की धमकी दी गई है। विधायक ने कहा कि उन्हें (जैन) भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

जिला पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने बताया, विधायक लीना जैन ने सोमवार दोपहर को शिकायत की है कि उन्हें (जैन) जान से मारने की धमकीभरा पत्र मिला है। पत्र में गंजबासौदा आने पर देश के गृहमंत्री अमित शाह को भी बम से उड़ाने की बात लिखी गई है। उन्होंने बताया कि हाथ से लिखे और बिना हस्ताक्षर के इस पत्र में गंजबासौदा के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शासकीय अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

Related Post

वर्मा ने कहा कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी तथा जगह-जगह तलाशी ली जा रही है। इसके साथ ही एहतियात के तौर पर बम निरोधक दल को भोपाल से बुला लिया गया है तथा खोजी कुत्तों की सहायता से रेलवे स्टेशन तथा अस्पताल और अन्य स्थानों की तलाशी ली गई है।

एसपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह किसी मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति का काम लग रहा है, फिर भी पुलिस इसके मद्देनजर पूरी सतर्कता बरत रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Related Post
Disqus Comments Loading...