हिमा दास ने रचा इतिहास, PM मोदी सहित इन बड़ी हस्तियों ने दी बधाई

नई दिल्ली: भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास इन दिनों शानदार प्रदर्शन के लिए चर्चाओं में हैं। हिमा ट्रैक स्पर्धा में विश्व स्तर पर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वालीं पहली महिला खिलाड़ी हैं। इस उपलब्धि पर हिमा को कई बड़ी हस्तियों से बधाई और शुभकामनाएं संदेश मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली, अमिताभ बच्चन, अनुष्का शर्मा सहित कई हस्तियों ने ट्वीट कर बधाई दी।

बता दें कि हिमा ने चेक गणराज्य में नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले वे इसी महीने में 2 जुलाई को यूरोप में, 7 जुलाई को कुंटो एथलेटिक्स मीट में, 13 जुलाई को चेक गणराज्य में ही और 17 जुलाई को टाबोर ग्रां प्री में अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में स्वर्ण जीत चुकी हैं।

Related Post

हिमा के इस धमाकेदार प्रदर्शन की सभी जगह चर्चा हो रही है और उन्हें सभी जगह से बधाईयां मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- हिमा दास के शानदार प्रदर्शन से पूरा देश गौरवांवित महसूस कर रहा है। हम सभी बहुत खुश हैं कि उन्होंनें अलग-अलग चैंपियनशिप में 5 गोल्ड मेडल जीते। उन्हें बहुत बधाई और भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं।

गौरतलब है कि हिमा असम के नगांव जिले में एक छोटे से गांव की रहने वालीं हैं। यहां उन्होंने धान के खेतों में प्रैक्टिस करके खुद को निखारा और विश्व स्तर पर भारत की ओर से शानदार उपलब्धि हासिल की। इस उपलब्धि पर उन्हें सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली, बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन, अनुष्का शर्मा , सुनील शेट्टी, मोहम्मद कैफ सहित कई हस्तियों ने ट्वीट कर बधाई दी।

Related Post
Disqus Comments Loading...