उत्‍तरकाशी में राहत कार्य में लगा हेलीकॉप्‍टर हुआ क्रैश, पायलट समेत 3 लोगों की मौत

उत्तराखंड: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बुधवार दोपहर बाढ़ और बारिश से प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाकर लौट रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। इस दौरान पायलट समेत 3 लोगों की मौत हो गई। निजी कंपनी का यह हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी जिले में मोरी से मोल्दी जा रहा था।

खबरों के मुताबिक, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने के कारण हुए हादसे के बाद चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्य में लगाया गया एक हेलीकॉप्टर बुधवार को बाढ़-बारिश प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाकर लौटने के दौरान क्रैश हो गया। इस हादसे में हेलीकॉप्‍टर में सवार पायलट समेत 3 लोगों की मौत हो गई।

Related Post

इस बीच बाढ़ राहत के काम में लगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने हेलीकॉप्टर को क्रैश होते देखा और घटनास्थल पर पहुंचे। इस हादसे पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।

उल्‍लेखनीय है कि उत्तरकाशी की मोरी तहसील के अराकोट, माकुड़ी और तिकोची गांव में 17 अगस्त की रात बादल फटे थे। इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई और भूस्खलन से 25 मकान दब गए थे।

Related Post
Disqus Comments Loading...