राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से चार की मौत; 22 लोग हुए घायल

उदयपुर,राजस्थान  : संभाग के राजसमंद जिले में दिवेर कस्बे की मादा बस्ती के समीप रविवार सुबह हुए हादसे में गुजरात की ट्रावेल्स कंपनी की बस पलट गई। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि अन्य 22 घायल हो गए। घायलों में आठ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिनका उपचार उदयपुर के एमबी अस्पताल में जारी है। हादसे के दौरान करीब एक घंटे तक देवगढ़ मार्ग बाधित रहा तथा दो किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। दुर्घटनाग्रस्त बस अहमदाबाद से अजमेर जा रही थी।

वहां मौजूद लोगो  के मुताबिक दुर्घटना सुबह आठ बजे हुई। अजमेर की ओर जा रही बस मादा बस्ती के मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में अजमेर निवासी प्रियंका पत्नी दौलत, उनकी तीन वर्षीया बेटी दक्षिता, अहमदाबाद निवासी बारह वर्षीय देवप्रताप पुत्र अभयसिंह परिहार तथा सात वर्षीया आलिया पुत्री वारिस मलिक की मौके पर मौत हो गई। हादसे में अन्य 22 यात्री घायल हुए। जिन्हें देवगढ़ के अस्पताल ले जाया गया तथा प्राथमिक उपचार के बाद राजसमंद के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आठ यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर के एमबी अस्पताल लाया गया है।

Related Post

पुलिस का कहना है कि बस में चालीस यात्री सवार थे। जिनमें तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मां-बेटी भी शामिल है। बस अहमदाबाद से अजमेर जा रही थी। हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया गया है। पुलिस का कहना है कि पलटने के बाद बस कई मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे के चलते करीब एक घंटे तक हाईवे पर यातायात अवरूद्ध रहा। के्रन के जरिए बस हटवाने के बाद ही यातायात चालू हो पाया।

Related Post
Disqus Comments Loading...