लगातार हो रही बारिश से मुंबई हुई पानी-पानी, जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त

मुंबई : देश की आर्थिक नगरी मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते मुंबई के निचले इलाकों में पानी भर गया है। वहीं, रेल लाइन पर पानी भरने से वेस्टर्न, हार्बर और सेंट्रल लाइन की लोकल ट्रेन 5-15 मिनट की देरी से चल रही हैं।

साथ ही इसका बुरा असर सड़क यातायात और विमान सेवाओं पर भी पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुबंई के एमजी रोड इलाके में पेड़ गिरने से 2 लोगों की मौत, जबकि 5 लोग घायल हुए। दूसरी तरफ, बारिश की वजह से वडाला की विद्यालंकर रोड एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की जमीन धंसने से सात गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।

भारी बारिश की वजह से चेंबूर ईस्ट इलाके की पोस्टल कॉलोनी में लोगों का हाल बेहाल हो गया है। यहां लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। दो दिनों से हो रही भारी बारिश से धारावी, सायन, बांद्रा, कुर्ला और चेंबूर समेत शहर कई शहरों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है।

Related Post

बारिश की वजह से जहां अंधेरी, बांद्रा, सायन, धारावी, हिंदमाता, दादर सहित कई इलाकों में ट्रैफिक रुक गया है। हिंदमाता की सड़कें और सायन रेलवे स्टेशन नदी के रुप में बदल गए हैं। वहीं, धारावी, सायन, बांद्रा, कुर्ला और चेंबूर समेत शहर कई शहरों में भारी जलभराव हो गया है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। इससे बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के बारिश से निपटने के दावों पर सवाल उठ रहे हैं। BMC ने पूरे शहर में बारिश से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबरों के साथ बैनर लगाए हैं।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार सुबह 5.30 बजे कोलाबा में 90 एमएम और सांताक्रूज में 195 एमएम की बारिश हुई। अभी यहां भारी बारिश जारी रहेगी। पूर्व चेबूर की पोस्टल कालोनी में बारिश की वजह से जलभराव हो गया है जिसकी वजह से कई गाड़ियां पानी में तैरती हुई नजर आ रही हैं। वहीं, ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए एहतियात के तौर पर कई स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उपनगर में 122 मिलीमीटर और पश्चिमी उपनगर में 141 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

Related Post
Disqus Comments Loading...