सरकार का बड़ा फैसला: मां-बाप से बुरा बर्ताव करने पर अब सीधे होगी जेल

नई दिल्ली : बूढ़े मां-बाप के साथ बुरा बर्ताव करना अब लोगों को भारी पड़ने वाला है। अक्सर देखा गया है कि जब मां-बाप बूढ़े हो जाते हैं तो कई लोग उनके साथ न सिर्फ बुरा बर्ताव करते हैं और कई बार तो घर से भी निकाल देते हैं।

अब ऐसे ही लोगों को सबक सिखाने के लिए सरकार कानून में बदलाव करने जा रही है। अब ऐसा करने पर सीधे 6 महीने की जेल होगी।

Related Post

मौजूदा प्रावधान के मुताबिक, अभी तक सिर्फ 3 महीने तक की सजा का प्रावधान है। केंद्रीय न्याय एवं सामाजिक आधिकारिता मंत्रालय कानून में बदलाव करके इसे बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए माता-पिता और वरिष्ठ नागरिक रखरखाव एवं कल्याण अधिनियम 2007 की समीक्षा की जा रही है। बच्चों की परिभाषा में गोद लिए और सौतेले बच्चों, दामाद और बहू को भी शामिल करने की तैयारी है।

केंद्रीय न्याय एवं सामाजिक आधिकारिता मंत्रालय के मुताबिक, नए नियम में बुजुर्ग मां-बाप को बच्चों की ओर से दिए जाने वाले देखभाल भत्ते की 10 हजार रुपए की सीमा खत्म करने का प्रस्ताव है। प्रस्तावित कानून के मुताबिक, बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल का मतलब सिर्फ उन्हें खाना देना, कपड़े देना, घर देना और स्वास्थ्य सुविधाएं देना ही नहीं हैं, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है। मौजूदा नियमों के मुताबिक, मां-बाप या अभिभावक को देखभाल भत्ता नहीं देते तो वह ट्रिब्यूनल में इसकी शिकायत कर सकते हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...