भारतीय रेल : छठ पूजा पर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, चलेंगी चार विशेष ट्रेनें

नई दिल्ली : भारतीय रेल छठ पूजा के दौरान सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने मंगलवार को चार जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इनमें से तीन ट्रेनें बिहार तो एक बिहार होते हुए ओडिशा जाएगी। इन ट्रेनों के चलने से पूर्व दिशा की ओर सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। उत्तर रेलवे अब तक 83 जोड़ी त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा कर चुका है। इसके साथ ही 25 नियमित ट्रेनों में 40 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं।

पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुविधा विशेष ट्रेन

तीन, सात व दस नवंबर को 82365 नंबर की ट्रेन पटना से रात साढ़े आठ बजे चलकर अगले दिन दोपहर 2.20 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में 03266 नंबर की ट्रेन चार, आठ व 11 नवंबर को शाम 6.35 बजे चलकर अगले दिन शाम साढ़े चार बजे पटना पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी (वातानुकूलित), चार थर्ड एसी और आठ स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। रास्ते में इसका ठहराव आरा, बक्सर, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, इलाहाबाद और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर होगा।

दरभंगा-पुरानी दिल्ली विशेष ट्रेन

चार नवंबर को 82527 नंबर की विशेष ट्रेन दरभंगा से रात साढ़े नौ बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात 10.10 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में 05528 नंबर की ट्रेन छह नवंबर को पुरानी दिल्ली से मध्य रात्रि 12.10 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात 11.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। एक सेकेंड एसी, तीन थर्ड एसी, 11 स्लीपर और सात जनरल कोच वाली ट्रेन का ठहराव समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा , बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, अलीगढ़ और गाजियाबाद में होगा।

Related Post

सहरसा-दिल्ली विशेष ट्रेन

05531 नंबर की विशेष ट्रेन पांच और आठ 11 नवंबर को सहरसा से रात 9.35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन तड़के दो बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में 05532 नंबर की ट्रेन सात व दस नवंबर को सुबह पांच बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह सवा नौ बजे सहरसा पहुंचेगी। 22 जनरल कोच वाली यह ट्रेन एस बख्तियारपुर, मानसी, खगडि़या, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, पनियहवा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर छावनी, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक सुविधा विशेष ट्रेन

82419 नंबर की यह ट्रेन 27 अक्टूबर से दस नवंबर तक भुवनेश्वर से प्रत्येक रविवार को रात 11.55 बजे प्रस्थान करके मंगलवार सुबह सात बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी दिशा में 82420 नंबर की ट्रेन 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 12.55 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सायं पौने छह बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। तीन थर्ड एसी, दस स्लीपर और तीन जनरल कोच वाली यह ट्रेन कटक, भद्रक, बालासोर, हिजली, बांकुड़ा, गोमो, कोडरमा, गया, सासाराम, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, इलाहाबाद और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी।

Related Post
Disqus Comments Loading...