शोधार्थियों के लिए अच्छी खबर – यूजीसी ने दिया तोहफ़ा

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी )ने शोध कर रहे शोधार्थियों की जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ )और सीनियर रिसर्च फेलोशिप (एसआरएफ )की राशि में बढ़ोतरी की है।अब यूजीसी नेट जेआरएफ के अभ्यर्थियों को हर महीने 31,000 रुपये और एसआरएफ को 35,000 रुपये की धनराशि मिलेगी।पहले जेआएरएफ पास अभ्यर्थियों को 25,000 रुपये और एसआरएफ पास अभ्यर्थियों को 28,000 रुपये प्रति माह की राशि मिलती थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

Related Post

यूजीसी एक साल में दो बार नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी (नेट) परीक्षा आयोजित करता है। इस परीक्षा में जो अभ्यर्थी जूनियर रिसर्च फेलोशिप क्वालिफाई करते हैं उन्हें 2 साल तक राशि दी जाती है। वहीं सीनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों को 3 साल तक यूजीसी राशि देता है जो शोधार्थियों को शोध करने में सहायक होती है। साइंस, आर्ट्स और सोशल साइंस में यूजीसी नेट के जरिए जेआरएफ और एसआरएफ क्वालिफाई करने वाले अभप्यर्थियों के लिए नई राशि लागू होगी। 3 जून को यूजीसी ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी सुचना दी है। इससे पहले यूजीसी ने साल 2014 में जेआरएफ और एसआरएफ की राशि में बढ़ोतरी की थी। नेट में पास हुए अभ्यर्थी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चररशिप के लिए आवेदन करने योग्य हो जाते हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...