गोवा चुनाव: भाजपा ने अपने 34 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान, सीएम सावंत सांकेलिम से लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली : गोवा विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने 34 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को सैंकलिम विधान सभा क्षेत्र से ही उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने इस पहली सूची में 6 विधायकों का टिकट काट दिया है। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और गोवा के भाजपा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी उम्मीदवारों की सूची को जारी करते हुए दावा किया कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाने जा रही है।

Related Post

उम्मीदवारों की सूची को जारी करते हुए भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि भाजपा ने गोवा में सामान्य सीट पर भी 3 एसटी समुदाय के व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा 1 सामान्य सीट पर एससी समुदाय के उम्मीदवार को भी उतारा गया है। उन्होने बताया कि गोवा के लिए पार्टी की इस पहली सूची में घोषित 34 उम्मीदवारों में से 11 ओबीसी , 2 एससी और 9 अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय से आते हैं।

राज्य के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद मीडिया से बात करते हुए चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि पार्टी अपने दम पर अकेले राज्य की सभी 40 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। गोवा में 14 फरवरी को चुनाव होना है।

Related Post
Disqus Comments Loading...