यहाँ 2 रोटी से खुलेगा खाता, गरीबों को मुफ्त में मिलेगा खाना

ALLAHABAD, INDIA - 2014/11/06: Sikha devotees prepare roti for langar on the occasion of Guru Nanak birth anniversary at a Gurdwara in Allahabad. (Photo by Ravi Prakash/Pacific Press/LightRocket via Getty Images)

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश में एक अनोखा बैंक शुरू हुआ है। जहाँ दो रोटी में खाता खुलेगा और जरूरत मतों को फ्री में खाना मिलेगा।

जानकारी के अनुसार शहर के न्यूमार्केट क्षेत्र में प्रदेश का पहला और अनूठा बैंक 15 अगस्त-17 से प्रस्तावित है। नादरा बस स्टैंड के पास चार साल से रोजाना गरीबों को मुफ्त में भोजन करा रही संस्था सूफी अख्तर शैरी वेलफेयर सोसायटी ने ‘रोटी बैंक’खोलने का निर्णय लिया है।

इसमें जमा होने वाली रोटियां गरीब, बेसहारा लोगों को मुफ्त में मिलेगी। समिति के अध्यक्ष मकबूल अहमद ने बताया कि बैंक की स्थापना को लेकर तैयारियां जारी हैं। इसके लिए जरूरी संसाधन जुटाए जा रहे हैं। देश की आजादी के दिन 15 अगस्त-17 को इस बैंक की शुरुआत की जाएगी।

Related Post

बैंक रोजाना सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक सातों दिन खुलेगा। इसमें रोटी,सब्जी,चावल दिनभर जमा किए जा सकेंगे। जरुरतमंदों को रोटी-भोजन का वितरण सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और शाम को 6 बजे से रात को 8 बजे तक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बैंक में फ्रीजर के अलावा भोजन गर्म करने के संसाधन और गुणवत्ता परीक्षण के उपकरण भी रहेंगे। पूरी तरह से शाकाहारी सामग्री रखने वाले इस बैंक में दानदाताओं का अकाउंट मेंटेन किया जाएगा।

बैंक का एक मोबाइल नंबर जारी किया जाएगा। दानदाता फोन पर दान की इच्छा जाहिर करेंगे तो बैंक के कर्मचारी उनके घर से रोटी लाकर उनके खाते में जमा करेंगे।

Related Post
Disqus Comments Loading...