संसद भवन में लगी आग पर दमकल की कई गाड़ियों ने पाया काबू

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में संसद भवन परिसर के अंदर रविवार दोपहर करीब ढाई बजे भयंकर आग लग गई। आग संसद भवन के एसी प्लांट में लगी। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। खबर मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 5 गाड़ि‍यां मौके पर पहुंच गईं और थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।

आग लगने के बाद परिसर से धुएं का गुबार आसमान में उठने लगा। तेज हवा बहने के कारण आग बड़ी तेजी से फैलने लगी, लेकिन दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। रविवार का दिन होने के कारण संसद भवन में कोई सांसद मौजूद नहीं हैं, हालांकि कुछ कर्मचारी संसद परिसर में होते हैं।आग 2 बजकर 20 मिनट पर लगी थी, जिसपर 2 बजकर 50 मिनट तक काबू पा लिया गया।

Related Post

बताया जा रहा है कि आग रेलवे भवन के सामने वाले दरवाजे के पास एसी प्लांट में लगी थी। रविवार का दिन होने के कारण परिसर के भीतर काफी कम लोग थे।

फायर अफसर ने आग के पीछे चूक की बात को कारण माना है। उन्होंने बताया कि संसद परिसर में कटिंग-वेलडिंग का काम चल रहा था। इस दौरान स्पार्क के कारण एसी प्लांट में आग लग गई। खास बात यह है अभी चार दिन पहले ही इस कारण एक और मामूली आग लगी थी।

Related Post
Disqus Comments Loading...