दिल्ली में रबर गोदाम में लगी आग हुई बेकाबू

नई दिल्ली : भीषण गर्मी के बीच दिल्ली के मालवीय नगर इलाके की एक फैक्ट्री में लगी आग 15 घंटे बाद भी नहीं बुझाई गई। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया है कि इसे बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम रबर की फैक्ट्री के अंदर खड़े ट्रक में मंगलवार शाम पांच बजे अचानक आग लग गई। इसके बाद आग ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। लपटें देर रात तक इतनी तेज हो गईं कि बराबर में बने संत निरंकारी पब्लिक स्कूल को भी चपेट में ले लिया।

वहीं, आग की दहशत की वजह से आसपास रहने वाले लोगों ने पूरी रात अपने घरों से बाहर खुले में गुजारी। लोगों का कहना है कि मंगलवार शाम को जब आग लगी तो उसे बुझा लेने का दावा किया गया था। लेकिन शाम को जब तेज हवा चलना शुरू हुई तो आग फिर तेजी से फैलने लगी।

Related Post

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।’ घटना के वक्त फैक्ट्री के अंदर कर्मचारी मौजूद थे और सभी जान बचाने में सफल रहे। इलाके में भीषण आग देख अफरातफरी मच गई।

मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियां देर रात तक आग को काबू में करने का प्रयास करतीं रहीं। फैक्ट्री की बिल्डिंग पूरी तरह से जल चुकी है। इलाके में रहने वाले राकेश ने बताया कि रबर की फैक्ट्री पंद्रह साल से चल रही थी।

Related Post
Disqus Comments Loading...