रियल एस्टेट सेक्टर को मिलेगी राहत : वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण

नई दिल्‍ली : वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आयात और रियल एस्टेट सेक्टर में सुधार के लिए कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक हालत सुधर रही है। महंगाई दर 4 प्रतिशत से नीचे हैं। अर्थव्यवस्था में सुधार के कदम जारी है।

Related Post

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, मुद्रास्फीति नियंत्रण में है और औद्योगिक उत्पादन का पुनरुद्धार सुधार का स्पष्ट संकेत है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेक्टर में किए गए सुधारों का असर दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि जुलाई के बाजट में हमने राजकोषीय घाटे का जिक्र किया था। एफडीआई फ्लो के बारे में हम काफी बात कर चुके हैं। अबतक इसमें सुधार ही हुआ है। अगस्त में इसमें काफी सुधार देखा गया है।

Related Post
Disqus Comments Loading...