केरल के राज्यपाल पद से शीला दीक्षित ने दिया इस्तीफा

तमाम कयासों और राजनीतिक मेल-मिलाप के बाद आखिरकार शीला दीक्षित ने केरल के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है। शीला दीक्षि‍त मोदी सरकार के सत्ता के आने के बाद इस्तीफा देने वाली आठवीं राज्यपाल हैं। उनसे पहले हाल ही में मिजोरम तबादला होने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल के। शंकरनारायणन ने इस्तीफा दिया था।

Related Post

शीला दीक्षित का इस्तीफा नरेंद्र मोदी सरकार की उस मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत यूपीए कार्यकाल में नियुक्त किए गए राज्यपालों को हटाने की कवायद जारी है। सोमवार को शीला दीक्षित ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी, तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे देंगी।

मई महीने में यूपी के राज्यपाल बीएल जोशी, छत्तीसगढ़ के शेखर दत्त, नागालैंड के अश्वि‍नी कुमार, प. बंगाल के एमके नारायणन, गोवा के बीवी वांचू और मिजोरम के राज्यपाल वक्कोम बी पुरुषोत्तमम ने भी पद से इस्तीफा दे दिया था।

Related Post
Disqus Comments Loading...