गर्भनिरोधक गोली के जनक कार्ल का निधन

गर्भनिरोधक दवा के जनक अमेरिकी विज्ञानी कार्ल जेरासी का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह कैंसर से पीडि़त थे।
स्टैनफर्ड विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डैन स्टॉबर ने बताया कि कार्ल जेरासी का निधन सैन फ्रांसिस्को स्थित उनके आवास पर ही हुआ।

जेरासी स्टैनफर्ड विश्वविद्यालय में रसायन शास्त्र के मानद प्रोफेसर थे। वर्ष 1951 में कार्ल ने मैक्सिको सिटी में उस शोध टीम की अगुआई की थी जिसने जन्म को नियंत्रण करने में अहम भूमिका निभाने वाले नॉर्थिनड्रोन अवयव की खोज की।

Related Post

इस खोज से महिलाओं की जीवनशैली में आमूलचूल बदलाव आया। कार्ल जेरासी ने वर्ष 1969 में गर्भनिरोध से जुड़े अनुसंधान के वैश्विक प्रभाव पर नीतिगत लेख तैयार किया था। इसके अलावा वर्ष 1970 में उन्होंने पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक दवा की संभावनाओं पर लेख प्रकाशित किया था। कार्ल जेरासी अपने पीछे बेटा डेल जेरासी, बेटी मिडलब्रुक और पोते अलेक्जेंडर जेरासी को छोड़ गए।

Related Post
Disqus Comments Loading...