आलू की कम कीमतों से गुस्साये किसानों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

नई दिल्ली : यूपी के सीएम योगी आदित्य़नाथ बेशक कहते हों कि बीजेपी और उनकी सरकार किसान की के हित के लिए काम करते हैं लेकिन यह जमीनी स्तर पर सच नहीं साबित हो रही है। एक बार फिर से किसानों ने आलू के ठीक दाम न मिलने की वजह से सरकार के खिलाप प्रदर्शन किया।

शनिवार को भारी संख्या में किसान विधानसभा का घेराव करने पहुंचे थे। वह आलू की कीमतों की कमी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। सरकार ने किसानों से 4 रुपए प्रतिकिलो आलू खरीदने का फैसला लिया है लेकिन किसान इससे खुश नहीं हैं। वह 10 रुपए प्रतिकिलों आलू के दाम देने की मांग कर रहे थे।

Related Post

किसानों का कहना था कि एक किलो आलू में कम से कम 6-7 रुपए की लागत ही आ जाती है। उसके बाद भी सभी आलू स्वस्थ नहीं होते ऐसे में छोटे आलूओं को कम दाम में बेचना पड़ता है। किसान पहले से ही घाटे में रहता है। अगर 10 रुपए प्रतिकिलो सरकार किसानों से आलू खरीदती है तो जरूर किसान को चार पैसे बचेंगे।

किसानों ने इस दौरान कई बोरे आलू यूपी विधानसभा के आगे फेंककर प्रदर्शन किया। उन्होंने योगी सरकार के आलू के दाम बढ़ाकर 10 रुपए प्रतिकिलो की मांग की है।

Related Post
Disqus Comments Loading...