पाकिस्तान को तगड़ा झटका, EU ने भी कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को समर्थन देने से किया इंकार

नई दिल्ली : अब यूरोपियन यूनियन (European Union) ने भी कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को समर्थन देने से स्पष्ट इंकार कर दिया है। EU ने एक कदम आगे जाकर कहा कि भारत में पड़ोसी देश पाकिस्तान से ही आतंकवादी आ रहे हैं। पोलैंड के सांसद रिजॉर्ड ने कहा कि भारत दुनिया का महानतम लोकतंत्र है।

रिजॉर्ड ने कहा हमें देखने की जरूरत है कि भारत और जम्मू कश्मीर में आतंकवादी चांद से नहीं आ रहे, बल्कि पड़ोसी देश (पाकिस्तान) से ही आ रहे हैं। हमें भारत का समर्थन करना चाहिए। पोलैंड और इटली के सांसदों ने कहा कि भारत में आतंकवाद के पीछे पाकिस्तान ही है।

Related Post

यूरोपियन यूनियन के सांसदों ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को समर्थन देने से स्पष्ट इंकार करते हुए कहा कि इस मामले में पाक को भारत से बात करनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि भारतीय संसद द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। साथ ही पाकिस्तान के मंत्री कई बार प्रत्यक्ष और परोक्ष तौर पर भारत को युद्ध की धमकी दे चुके हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...