दो वर्ष के प्यार का हुआ दर्दनाक अंत

कानपुर। कहते है प्यार ना तो उम्र देखता है, ना हि जात-पात, ऊँच-नीच और अमीरी गरीबी को ही देखता है, ये वो एहसास है, जिसे हर कोई महसूस करना भी चाहता है, और इसको शादी के अंजाम तक भी पहुँचाना चाहता है, मगर सदिओ से इसी प्यार पर पहरा भी लगता आया है, इतिहास गवाह है इस खूबसूरत एहसास को अगर नजर लगी है तो परिवार वालो की ही लगी है, कुछ एसा ही एक मामला कानपुर शहर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है, जहाँ दो प्यार करने वालो के बीच परिवार वालो ने बैरियर लगाया तो, दोनों प्रेमी जोड़ो ने दुनिया को ही अलविदा कह दिया।

कानपुर का रेल बाज़ार थाना क्षेत्र के फेथफुल गंज इलाके के हर लोगो के बीच बस एक ही चर्चा है, और वो है एक प्रेमी जोड़े की सुखद प्रेम कहानी के हुए दुखद अंत का। रेल बाजार थाना क्षेत्र के फेथ फुलगंज मोहल्ले के रहने वाले शिवम शर्मा और नीलू शर्मा की प्रेम कहानी महज दो साल पुरानी है, मगर इसी दो साल पहले एक दुसरे से हुई जान पहचान ने कब प्यार के रंग में सराबोर हो गयाए ये ना तो दोनी प्रेमी समझ पाए थेए और ना हि इलाके के लोग।

मगर उन दोनों प्रेमी युगल की बढती नजदीकिया, लोगो को नजर आने लगी थी, और उनके बीच पनप रहे प्यार का अंकुर हर किसी को नजर आने लगा था मोहल्ले में दोनों की लव स्टोरी चर्चा का विषय बनती जा रही थी, मगर इससे बेफिक्र शिवम् और नीलू ने अपने प्यार को अंजाम तक पहुचाने की कसम खा ली, मगर किस्मत को शायद ये मंजूर नहीं था, इन दोनों के प्यार के चर्चे के किस्से इनके घर वालो के कानो में पड़ गयी, और हुआ वही जो हमेशा से होता आया है। शिवम् और नीलू के परिजनों ने उनके मिलने-जुलने पर पाबंदी लगा दी, नीलू परिजनों ने तो नीलू का घर से ही निकलना ही बंद कर दिया, नीलू के भाइयो की हर समय अपनी बहन की पहरेदारी में ही लगी रहती थी, इसी बीच नीलू के परिजनों ने नीलू की शादी नीलू की मर्जी के बिना कही और तय कर दी।

उधर शिवम् के एक दोस्त मुकेश की माने तो शिवम् के परिजन उसे समझाते रहे, मगर शिवम् के नहीं मानने पर परिजनों ने साफ़ बोल दिया था कि तुम्हारी शादी नीलू से नहीं हो सकती, इसलिए हम तुम्हारी शादी कही और करा देते है, और परिजनों ने शिवम् के लिए लड़की खोजनी शुरू कर दी थी, शिवम् परिजनों को समझाता रहा, उनसे अपने प्यार की मिन्नतें भी की, नहीं मानने पर आक्रोशित भी हुआ, मगर शिवम् के घर वालो को कोई फर्क नहीं पड़ा। परिवार वालो की हठधर्मी के आगे मजबूर शिवम् ने अपने पिता के लाइसेंसी रिवाल्वर से बुधवार की देर रात खाना खाने के बाद अपने रूम में जाकर, अपने आप को गोली मार लीए जिससे शिवम् की मौत हो गयी, प्यार में नाकाम शिवम् की मौत की खबर मोहल्ले में आग की तरह फ़ैल गयी और इसकी आंच नीलू तक भी पहुँच गयी।

Related Post

शिवम् की मौत से आहात नीलू ने भी गुरुवार की शाम घर से ये कह कर निकली की वो अपने एक दोस्त के यहाँ जा रही है, मगर आधे घंटे बाद ही नीलू के मौत की खबर घर वालो तक पंहुच गयी, दरअसल नीलू की डेड बॉडी रेलवे ट्रैक पर मिली, जिससे लोगो का मानना है कि नीलू ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी।

उधर मृतक नीलू के पिता राजेन्द्र शर्मा के मुताबिक़ इस तरह की कोई बात नहीं है, मेरी लड़की दो दिनों से गायब थी और शिवम् के घरवालो ने ही मेरी लड़की को मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया, जबकि शिवम् के पिता ये मानते है कि मृतक शिवम् और नीलू में दोस्ती थी, मगर नीलू के पिता द्वारा लगाए आरोप पर शिवम् के पिता का कहना है कि जब इनकी लड़की दो दिन से गायब थी तो नीलू के घर वालो ने पुलिस में क्यों नही शिकायत की।

उधर कानपुर की पुलिस भी इस दोहरे आत्महत्या काण्ड को प्रेम प्रसंग का मामला ही मान रही है। एस एस पी यशस्वी यादव के मुताबिक़ शिवम् और नीलू में प्रेम सम्बन्ध थे, और दोनों शादी भी करना चाहते थे, मगर इनके घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे,  दोनों के घर वालो ने दोनों की शादी कही और तय कर दी थी, जिसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली, फिर भी पुलिस पुरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है, और जो सच्चाई होगा उसे लोगो के सामने जरुर लाया जाएगा।

Related Post
Disqus Comments Loading...