एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के नए सीएम, शरद पवार ने कह दी ऐसी बात

मुंबई : शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे  आज (गुरुवार को) शाम साढ़े सात बजे महाराष्ट्र  के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  के चीफ शरद पवार  ने एकनाथ शिंदे को बधाई दी है. शरद पवार ने कहा कि मुझे खुशी है कि सतारा से कोई मुख्यमंत्री बनने जा रहा है.

Related Post

बता दें कि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने आज (गुरुवार को) शिंदे के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करने के बाद चौंकाने वाली घोषणा की. पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि हमने पूरे बीजेपी विधायकों, शिंदे के नेतृत्व वाले समूह, 16 निर्दलीय और अन्य लोगों की सूची राज्यपाल को सौंप दी है, जिनमें से कई अभी भी हमारे साथ हैं. शिंदे शाम 7.30 बजे अकेले सीएम पद की शपथ लेंगे. बाद में दोनों पक्षों के विधायकों को समायोजित करने के लिए मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

Related Post
Disqus Comments Loading...