चीन में भारी सूखा, जल संकट से लोग परेशान

बीजिंग। मध्य चीन के हुबेई प्रांत में भारी सूखे के कारण पिछले 3 सप्ताह से ज्यादा समय से 2.37 लाख से अधिक लोग पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं।

प्रांत के बाढ़ नियंत्रण एवं सूखा राहत विभाग मुख्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस माह की शुरुआत से अब तक इस प्रांत में औसतन 10.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। यह मात्रा सामान्य बारिश का महज 10 प्रतिशत है। इसमें कहा गया कि प्रांत का उत्तर-पश्चिमी हिस्सा सूखे से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।

Related Post

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार सूखे से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों- शियान और यिचांग में 2.37 लाख लोग और 1.7 लाख मवेशी पेयजल की कमी का सामना कर रहे हैं। इस बीच 1.23 लाख हैक्टेयर कृषि योग्य जमीन सूखे के कारण प्रभावित हुई है। इसके कारण इस साल की फसल के लिए भारी चुनौतियां पैदा हो गई हैं।

प्रांतीय सरकार ने सूखाग्रस्त गांवों और कस्बों में राहत के लिए पानी से भरे वाहन भेजे हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...