ओडिशा में BJP के दो बड़े नेताओं ने दिया इस्तीफा, कहा- शोपीस बनकर नहीं रह सकते

नई दिल्ली : ओडिशा में बीजेपी को लोकसभा चुनावों से पहले बड़ा झटका लगा है। दरअसल प्रदेश ईकाई के दो बड़े नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

दरअसल भाजपा की ओडिशा ईकाई को शुक्रवार को उस समय झटका लगा जब राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दो सदस्यों विधायक दिलीप रे और बिजॉय महापात्रा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। बिजॉय महापात्रा और दिलीप रे संयुक्त रुप से इस्तीफे का पत्र बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेजा। दोनों ने अपने पत्र में लिखा है कि राज्य के कई नेता टिकट नहीं मिलने के डर से ओडिशा से जुड़े मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए हैं जो राज्य के हित के लिए सही नहीं है।

दिलीप रे और बिजॉय महापात्रा ने अमित शाह को लिखे अपने संयुक्त पत्र में कहा है कि हमारी ओर से आपके कल्याण के लिए दिए गए सुझावों को कुछ घंमडी, स्वार्थी लोगों ने गलत रुप में समझा। इन लोगों ने हमारा उपहास उड़ाने की कोशिश की। अपने इस्तीफे में दोनों ने लिखा है कि एक स्वाभिमानी और ईमानदार नेता होने के नाते और ओडिशा की दशकों तक सेवा करने के बाद वे पार्टी में शोपीस बनकर नहीं रह सकते हैं। इसलिए हमारा इस्तीफा स्वीकार करें।

Related Post

दोनों नेताओं ने अपने पत्र में लिखा है कि हमारे लिए ओडिशा का हित सर्वोपरि है। हमने किसी भी पद, रसूख या टिकट के लिए आत्म सम्मान या राज्य के हित से कभी भी समझौता नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की चुप्पी किसी लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है। इसलिए हम आगे पार्टी में बने नहीं रह सकते हैं। हमने ये फैसला ओडिशा और उसकी जनता की भलाई के लिए हैं।

राउरकेला विधानसभा सीट से विधायक दिलीप रे अपनी सदस्यता से इस्तीफा देते हुए कहा है कि मैं बेहद पीड़ा के साथ मैंने राज्य विधानसभा और भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता को छोड़ने का फैसला किया है। लोकसभा चुनाव से पहले ओडिशा में बीजेपी के लिए ये एक बड़ा झटका माना जा रहा है। क्योकि दिलीप रे और बिजॉय महापात्रा ओडिशा बीजेपी के कद्दावर नेता है।

Related Post
Disqus Comments Loading...