बड़ी राहत : मेट्रो का किराया बढ़ाने पर दिल्ली सरकार ने लगाई रोक

नई दिल्ली : DMRC के किराया बढ़ाने के फैसले पर फिलहाल दिल्ली सरकार की तरफ से रोक लगा दी गई है। दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने DMRC चीफ मंगु सिंह को एक खत लिखकर यह आदेश जारी किया है।

गहलोत ने अपने लेटर में लिखा है कि सरकार किराए में बढ़ोतरी के खिलाफ है। इसमें आगे कहा गया है कि किराया बढ़ाने वाली कमेटी ने दिल्ली सरकार के स्टैंड को तवज्जो दी है या नहीं, अभी तक साफ नहीं हुआ है।

गहलोत ने लेटर में कहा है कि DMRC द्वारा किराए में बढ़ोतरी की बात से पूरी दिल्ली के लोग परेशान होंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पूरे मामले की जांच करेगी, इसलिए मामले की पूरी जांच हो जाने तक किराए में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को होल्ड पर रखा जाए।

Related Post

गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को एक सप्ताह के भीतर ‘जनविरोधी’ मेट्रो किराया वृद्धि को रोकने का उपाय निकालने को कहा था। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी जनविरोधी कदम है। मैंने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को एक सप्ताह के भीतर इस किराया वृद्धि को रोकने का उपाय निकालने को कहा है।’

आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो का किराया 1 अक्टूबर से दूसरी बार बढ़ने जा रहा है। इससे पहले DMRC ने इसी साल मई में किराया बढ़ाया था। उस समय न्यूनतम किराया 8 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये, जबकि अधिकतम किराया 30 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया था। दिल्ली मेट्रो ने चौथे फेयर फिक्सेशन कमिटी की सिफारिशों के बाद किराए में बढ़ोतरी की है।

Related Post
Disqus Comments Loading...