गैस रिसाव मामला: दिल्ली सरकार ने जारी किये जांच के आदेश

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली में छात्राओं के एक स्कूल के पास शनिवार सुबह हुए गैस रिसाव से करीब 300 छात्राएं बीमार हो गईं, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित रानी झांसी सर्वोदय कन्या विद्यालय की छात्राओं, शिक्षकों तथा स्कूल के अन्य कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। छात्राओं को दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

Related Post

दूसरी ओर मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गैस लीक घटना से निपटने के लिए 5 डॉक्टरों की टीम गठित के आदेश दे दिये हैं। इससे पहले दिल्ली सरकार ने भी इस घटना को लेकर जिला मजिस्ट्रेट को जांच के आदेश दिए आदेश दिए।

इस दौरान सीएम केजरीवाल के साथ दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। केजरीवाल गैस रिसाव की शिकार हुई छात्राओं से मिलने अस्पताल पहुंचे। केजरीवाल ने अस्पताल पहुंचकर छात्राओं से उनका हालचाल पूछा।

Related Post
Disqus Comments Loading...