दिल्ली गैंग रेप मामला: ए.पी. सिंह को कारण बताओ नोटिस

 

 

 

16 दिसंबर के दिल्ली गैंग रेप मामले में दो मुजरिमों की तरफ से पेश हुए वकील ए. पी. सिंह को दिल्ली बार काउंसिल ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। यह जवाब उस बयान पर मांगा गया है कि जिसमें सिंह ने कहा था कि यदि उनकी बेटी अपने प्रेमी के साथ शादी से पूर्व यौन संबंध बनाती और रात में उसके साथ घूमती तो वह बेटी को जिंदा जला देते। साथ ही वकील से यह भी पूछा है कि कोर्ट के फैसले को लेकर मीडिया के सामने विवादित बयानबाजी करने के लिए उनका लाइसेंस क्यों न रद्द कर दिया जाए?

सूर्य प्रकाश खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार शाम हुई बैठक में दिल्ली बार काउंसिल के ज्यादातर सदस्यों ने इस पर संज्ञान लिया और सिंह को उनकी टिप्पणी को लेकर कारण बताओ नोटिस दिया गया। गैंगरेप के दोषियों को 13 सितंबर को सजा.ए.मौत दिये जाने के तुरंत बाद सिंह ने यह टिप्पणी की थी। सिंह ने अदालत के बारे में भी अनाब-सनाब बोला था।

Related Post

गौरतलब है कि ए. पी. सिंह  ने हाल ही में एक बेहूदा बयान दिया था कि गैंग रेप पीड़िता रात में 11 बजे अपने बॉयफ्रेंड के साथ क्या करने गई थी? उन्होंने कहा थाए अगर मेरी बेटी या बहन होती तो मैं उस पर सरेआम पेट्रोल डालकर उसे जला देता। ऐसे बयान के बाद लोगों में गुसा फूटने लगा जिसकी गाज ए. पी. सिंह पर कारण बताओ नोटिश के रूप में गिरी है।

 

 

 

 

Related Post
Disqus Comments Loading...