संकल्प आनंद खुदखुशी मामला: कई बड़े लोग आए घेरे में

गौरतलब है कि मशहूर कवि और फिल्मी गीतों के लेखक संतोष आनंद के बेटे संकल्प आनंद ने बुधवार को अपनी पत्नी सहित ट्रेन के आगे कूदकर जान दे थी। इस घटना में उनकी सात वर्षीय बच्ची की किसी तरह जान बच गई।

लेकिन खुदकुशी का यह मामला अब काफी उलझता जा रहा है। सुसाइड नोट में मृतक संकल्प आनंद ने कई बड़े लोगों को आत्महत्या करने के लिए जिम्मेदार बताया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को समाजशास्त्र और अपराध शास्त्र की शिक्षा देने वाले संकल्प आनंद ने दिल्ली से मथुरा जाकर दिन में कोसीकलां कस्बे के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर मथुरा की ओर से आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दी।

Related Post

संकल्प आनंद ने आत्महत्या करने से पहले 10 पन्नों का हाथ से लिखा सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसके अनुसार वे इन दिनों किसी वित्तीय लेन-देन के फर्जीवाड़े में फंस गए थे। उन्होंने सुसाइड नोट में उन सभी लोगों के नाम, पते और मोबाइल नंबर भी लिखे हैं।

पुलिस के मुताबिक उनकी करीब सात साल की बच्ची ट्रेन की टक्कर से समय उनके हाथों से दूर छिटककर जा गिरी। उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया गया था।

Related Post
Disqus Comments Loading...