दिल्ली में फरवरी के दूसरे हफ्ते में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव

नई दिल्ली : चुनाव आयोग से मिले सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी के दूसरे हफ्ते में हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक जनवरी के पहले सप्ताह में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी 300 सांसदों को उतार रही है तो आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए 200 रैलियां आयोजित की जा रही हैं।

बीजेपी तो पहले से तैयार है। उसके सांसद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का दौरा भी कर रहे हैं। एक तरफ बीजेपी चुनाव को जितने के सभी प्रयास करेगी वहीँ दूसरी और आम आदमी पार्टी भी कमर कस रही है। अरविंद केजरीवाल के दुबई और अमेरिका से लौटते ही रैली का जवाब रैली से दिया जाएगा। आप नेता संजय सिंह कहते हैं, ‘अरविंद केजरीवाल 12 या 13 दिसंबर से दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे।

Related Post

वहीँ दूसरी ओर विवादित बयान के चलते चर्चा में रहीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के सुर बदले नजर आ रहे हैं। सोमवार को त्रिलोकपुरी से लेकर न्यू अशोक नगर तक उन्होंने सिर्फ विकास की माला जपी और महंगाई के महिषासुर को मार गिराने का आवाहन किया।

ख़बरों के मुताबिक़ अरविंद केजरीवाल हर दिन दो रैलियां करेंगे जिसमें रोड शो भी शामिल है। उनका लक्ष्य दिल्ली में 200 रैलियां करने का है। बीजेपी के सांसदों का दल उनके खिलाफ उतर चुका है। सात मोदीरथ दिल्ली के सात इलाकों में घूमेंगे। ये केजरीवाल के अस्तित्व की लड़ाई है, और बीजेपी के लिए मोदी की नाक की।

Related Post
Disqus Comments Loading...