नासा ने कहा अगले दशक तक सुलझ सकती एलियन की गुत्थी

नई दिल्ली : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि एलियंस यानी दूसरी दुनिया के कहे जाने वाले लोगों के होने या ना होने की गुत्थी आने वाले कुछ साल में सुलझ सकती है। नासा के मुताबिक वर्ष 2025 तक एलियंस की जिंदगी से जुड़े संकेत मिल जाएंगे और अगले 20 से 30 सालों में इनसे संबद्ध ठोस प्रमाण भी उपलब्ध होंगे।

दरअसल, नासा के प्रमुख वैज्ञानिक एलन स्टोफन ने कहा कि अगले दशक में हमें धरती से परे जीवन के मजबूत संकेत मिल जाएंगे और अगले 20 से 30 साल में हमारे पास इसके ठोस प्रमाण होंगे। जीवन के अनुकूल अन्य दुनिया और धरती से परे जीवन की दिशा में नासा के प्रयासों पर आयोजित पैनल चर्चा में उन्होंने यह उम्मीद जताई।

Related Post

साथ ही उन्होंने कहा कि हम यह जानते हैं कि हमें कहां देखना है और किस तरह से देखना है। ज्यादातर मामलों में हमारे पास उपयुक्त तकनीक है और हम उस तकनीक के प्रयोग के सही रास्ते पर बढ़ रहे हैं। एक अन्य वैज्ञानिक जॉन ग्रंसफेल्ड ने कहा कि हमारे सौरमंडल और इसके बाहर जीवन के प्रमाण हमें अनुमान से ज्यादा जल्दी मिल सकते हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...