दूध बेचने वाले का बेटा बना वर्ल्ड चैंपियन

नई दिल्ली : हरियाणा के पहलवान दीपक पूनिया ने जार्जिया में आयोजित हुई विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में 85 किग्रा कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया।

17 साल के दीपक ने किरगिस्तान, जॉर्जिया, यूएसए और तुर्की जैसे देशों के पहलवानों को हराकर वर्ल्ड कैडेट चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। ये पहला मौका है जब किसी भारतीय ने 85 किग्रा हैवीवेट कैटेगरी में इस स्तर पर वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया है।

Related Post

पिछले महीने जब जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप से दीपक खाली हाथ लौटे, तो उनके पिता ने उनका पसंदीदा गाय का दूध उनको नहीं दिया। उदास दीपक ने तब अपने पिता से वादा किया कि विश्व कैडेट चैंपियनशिप में वो खाली हाथ नहीं लौटेंगे। बदले में इनाम में गाय का दूध देंगे। दीपक ने जूनियर एशियन में गोल्डे और एशियन कैडेट में सिल्वेर मेडल जीता था। उनसे बेटे के मेडल मिलने के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि मुझे ज्याेदा जानकारी नहीं है लेकिन जब बेटे ने मेडल दिखाया तो यही कहा शाबाश।

Related Post
Disqus Comments Loading...