2016 में भी आएगी DDA की हाउसिंग स्कीम

नई दिल्ली : 2015 में आई हाउसिंग स्कीम से अपना घर होने का सपना देखने वाले हजारों लोगों की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं, कई लोगों के सपने इस स्कीम के जरिये पुरे भी हो जाते है तो वहीँ कई लोगों को निराशा हाथ लगती है। लेकिन यहाँ खुशी की बात यह है कि यदि अब 2015 DDA की हाउसिंग स्कीम में आपका फ्लैट नहीं आया, तो निराश होने की जरुरत नहीं है। देश की राजधानी में आपका अपना घर होने का सपना पूरा हो सकता है। दरअसल, DDA साल 2016 में दोबारा एक हाउसिंग लॉन्च करेगी जो इस साल की स्कीम से काफी बड़े स्तर पर होगी।

अपनी अगली हाउसिंग स्कीम में DDA 35,000 से भी ज्यादा फ्लैट्स ऑफर करेगी। इस हाउसिंग स्कीम में अधि‍कतर फ्लैट्स रोहिणी, द्वारका, नरेला, वसंत कुंज, शेख सराय, डिफेंस कॉलोनी और कालकाजी जैसे इलाकों में होंगे।

Related Post

हालाँकि, 2014 की स्कीम के मुकाबले 2016 में फ्लैट्स की कीमत 15 से 20 प्रतिशत बढ़ी हुई होंगी। लेकिन फिर भी वो कीमत मार्केट रेट से कहीं ज्यादा कम होगी। DDA के पास फिलहाल शेख सराय, डिफेंस कॉलोनी, वसंत कुंज, दक्षि्णपुरी, सरिता विहार, कोहाट इंक्लेव, बुराड़ी और नसीरपुर जैसे इलाकों में काफी खाली जमीन है।

मंगलवार को अपनी अभी तक की सबसे बड़ी हाउसिंग स्कीम के रिजल्ट की घोषणा के तुरंत बाद ही डीडीए ने अपनी अगली और भी बड़ी हाउसिंग स्कीम की प्लानिंग शुरू कर ली है। DDA के एकर अधिकारी ने यह जानकारी दी कि, अभी हमारे पास 35,000 से 40,000 फ्लैट्स पाइपलाइन में हैं जो कि 2016 तक बनकर तैयार हो जाएंगे। इस स्कीम में 2 बेडरूम और 3 बेडरूम के अलावा एक बड़ी संख्या में 1 बेडरूम फ्लैट्स भी होंगे, जो आर्थि‍क रूप से कमजोर परिवारों को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे।

Related Post
Disqus Comments Loading...