NADA के दायरे में आया BCCI,सालों बाद खेल मंत्रालय के आगे झुका

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कई सालों तक इंकार करने के बाद नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) के दायरे में आने को राजी हो गया। वित्तीय रूप से स्वायत्त संस्था होने के बावजूद BCCI अब एक राष्ट्रीय खेल महासंघ (NSF) बन गया।

दुनिया के सबसे अमीर खेल संगठनों में शामिल BCCI सालों से NADA के तहत आने से इंकार करता आ रहा था और खेल मंत्रालय के सामने झुकने को तैयार नहीं था। खेल सचिव राधेश्याम झुलानिया और NADA के महानिदेशक नवीन अग्रवाल के साथ BCCI के सीईओ राहुल जौहरी और BCCI के क्रिकेट ऑपरेशंस (जीएम) सबा करीम ने मुलाकात की। BCCI ने इस मुलाकात के दौरान लिखित में आश्वासन दिया कि वह नाडा की नीति का पालन करेगा। झुलानिया ने कहा, अब सभी क्रिकेटरों का NADA द्वारा परीक्षण किया जाएगा।

Related Post

इस पहल की BCCI के लिए झटके के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि NSF बन जाने की वजह से अब सरकारी नियमों के चलते उस पर राइट टू इनफॉर्मेशन (आरटीआई) को मानने का दवाब बढ़ जाएगा। झुलानिया ने कहा, BCCI ने हमारे सामने तीन चिंताएं प्रकट की, उसने डोप टेस्टिंग किट्स, पेथालॉजिस्ट की काबिलियत और सैंपल एकत्रिकरण पर सवाल उठाए हैं। हमने उन्हें आश्वस्त किया कि वे जिन सुविधाओं को चाहते हैं वह उन्हें मुहैया कराई जाएगी लेकिन उसका खर्च उन्हें उठाना होगा। सभी NSF के लिए सुविधाएं एक समान है और उन्हें इस नियम का पालन करना होगा।

अभी तक BCCI नाडा के अंतर्गत आने से इंकार करता रहा था। अभी तक BCCI कहता था कि वह स्वायत्त इकाई है और वो सरकार से किसी तरह की फंडिग लेता है। हालांकि, खेल मंत्रालय हमेशा ही कहता रहा है कि BCCI को नाडा के दायरे में आना होगा।

Related Post
Disqus Comments Loading...