देश का पहला हाथियों का अस्पताल केरल में

देश में पहली बार हाथियों के लिए अस्पताल खुलने जा रहा है। यह विशेष अस्पताल केरल में आकार लेगा। यह जानकारी रविवार को एक पशु चिकित्सक दी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मशहूर हाथी चिकित्सा विशेषज्ञ जैकब चीरान ने बताया कि अस्पताल में एक साथ 10 हाथियों की चिकित्सा की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा वहां अत्याधुनिक प्रयोगशाला भी होगी।

Related Post

उन्होंने कहा कि केरल में पोषित हाथियों की संख्या करीब 500 है जिनकी उम्र आने वाले वर्षों में 50 वर्ष तक हो जाएगी। इस लिहाज से उन्हें बेहतर इलाज की जरूरत होगी। उन्होंने बताया कि ममूटी में स्थित केरल पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के परिसर में करीब पांच एकड़ जमीन में यह अस्पताल खोला जाएगा। इस पर 10 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

इस काम में योगदान और भूमिका के लिए पहले विभिन्न एजेंसियों की पहचान कर ली जाएगी, उसके बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस सिलसिले में 15 जून को एक बैठक तिरुअनंतपुरम में बुलाई गई है।

Related Post
Disqus Comments Loading...