जानिये, सामने आए Coronavirus के ये 3 नए लक्षण, बार-बार उबकाई आने पर भी करवाना होगा Covid-19 टेस्ट

नई दिल्ली : देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है। इस बीच कोरोनावायरस के नए लक्षणों ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी को बढ़ा दिया है। अब तक बुखार आना, सांस लेने में तकलीफ, सूखी खांसी और थकावट जैसे शारीरिक बदलाव ही कोरोनावायरस संक्रमण के लक्षण माने जाते थे, लेकिन अमेरिका की मेडिकल संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने 3 नए कोरोना के लक्षण बताए हैं। देश में मानसून के समय इन लक्षणों ने चिंता को और बढ़ा दिया है।

अमेरिका की मेडिकल संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) के अनुसार पुराने कोरोना लक्षणों के अतिरिक्त नाक बहना, उबकाई आना और डायरिया भी कोरोना के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे लक्षण दिखने पर इसे सामान्य ​बीमारी न समझें बल्कि तुरंत कोरोना की जांच करवाएं। सीडीसी के अनुसार पहले नाक बहने को कोरोना के लक्षणों में नहीं माना गया था।

Related Post

हालांकि हाल में कोरोना मरीजों के लक्षणों से पता चला है कि अगर किसी इंसान को नाक बहने के साथ बेचैनी की शिकायत है तो भी वो कोरोना संक्रमित हो सकता है। भले ही उसे बुखार न आ रहा हो।

भारत में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1 दिन में सर्वाधिक 19,459 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 5,48,318 हो गए हैं। भारत में कोरोना वायरस से अब तक 16,475 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ के पार हो गई है।

Related Post
Disqus Comments Loading...