कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि, 47.2 करोड़ से ज्यादा हुआ केस

वाशिंगटन : दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 47.2 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अबतक कुल 60.9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि 10.80 अरब से ज्यादा का टीकाकरण हुआ है। ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा की है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने मंगलवार सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 472,048,486, 6,093,516 और 10,806,178,972 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 79,775,780 और 972,603 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 43,009,390 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 516,510 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 29,650,082 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 657,595 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

Related Post

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 1 करोड़ से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश फ्रांस (24,352,817), यूके (20,470,351), जर्मनी (18,810,035), रूस (17,356,036), तुर्की (14,708,850), इटली (13,895,188) और स्पेन (11,324,637) हैं।

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें रूस (357,634), मेक्सिको (322,072), पेरू (211,865), यूके (164,266), इटली (157,904), इंडोनेशिया (153,892), फ्रांस (142,119), ईरान (139,662) , कोलंबिया (139,471), अर्जेटीना (127,599), जर्मनी (126,933), पोलैंड (114,221), यूक्रेन (112,459) और स्पेन (101,703) शामिल हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...