वड़ोदरा में गिरी निर्माणाधीन इमारत, तीन लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

वड़ोदरा : गुजरात के वड़ोदरा में निर्माणाधीन इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, इमारत गिरने से उसकी चपेट में आए तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक मजदूर बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर प्रशासन और दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मलबे में से लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, वड़ोदरा के बावामानपूरा इलाके में निर्माणाधीन इमारत अचानक ढह पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने बताया कि इमारत पहले ही एक ओर झुकी हुई थी। लोगों ने इसकी शिकायत भी की थी लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। सोमवार की रात अचानक इमारत गिरने से उसके नीचे दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गई।

Related Post

जानकारी मिली तो मौके पर दमकल की गाड़ियों समेत रेस्क्यू टीम पहुंची। इमारत के मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि हादसे से महीना भर पहले अहमदाबाद में एक कमर्शल बिल्डिंग ढह गई थी। इस हादसे में भी एक शख्स की मौत हुई थी। बताया गया था बिल्डिंग में तीन लोग दबे हैं, जिनमें से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक की मौत हो गई।

Related Post
Disqus Comments Loading...