राहुल गांधी ने दिल्ली में गठबंधन को लेकर बुलाई अहम बैठक, AAP ने किया उम्मीदवारों का ऐलान

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को पार्टी के दिल्ली नेताओं की अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक आम आदमी पार्टी (AAP) के हाल में घोषित हुए लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सात में से छह उम्मीदवारों के कुछ दिनों बाद बुलाई गई है।

कांग्रेस पार्टी के नेता ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी की नेताओं की बैठक बुलाई है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति और गठबंधन के विकल्पों पर चर्चा होगी।

मालूम हो कि आम आदमी पार्टी पिछले काफी समय से कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को आतुर दिख रही थी। कई बार पार्टी संयोजक और दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कांग्रेस द्वारा गठबंधन न किए जाने का जिक्र कर चुके हैं। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर अलग अलग राय हैं। एक आम आदमी पार्टी ने रविवार को बात करते हुए कहा कि हम एक बेहतर संवाद चाहते हैं।

Related Post

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस के साथ गठबंधन की अटकलों को विराम देते हुए लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक गोपाल राय ने दिल्ली की सात में से छह सीटों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया था। गोपाल राय और आम आदमी पार्टी ने आज ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।

आतिशी मार्लेना को पूर्वी दिल्ली से चुनाव मैदान में उतारा गया है, जबकि गुग्गन सिंह उत्तर पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, ‘आप’ की राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य राघव चड्ढा दक्षिण दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे, जबकि पंकज गुप्ता चांदनी चौक सीट से चुनाव लड़ेंगे। दिलीप पांडे उत्तर-पूर्वी दिल्ली और बृजेश गोयल नई दिल्ली सीटों से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, पार्टी ने अभी यह तय नहीं किया है कि पश्चिम दिल्ली सीट से कौन चुनाव लड़ेगा। इन सभी छह उम्मीदवारों को पहले ही संबंधित लोकसभा सीटों का प्रभारी नियुक्त कर दिया गया था।

Related Post
Disqus Comments Loading...