छत्तीसगढ़ में नसबंदी के ऑपरेशन के बाद 8 महिलाओं की मौत, 32 की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सरकारी नसबंदी कैंप में 8 महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि 32 अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। महिलाओं की मौत नलबंदी के लिए की जाने वाली सर्जरी के बाद हुई है। घटना की खबर के फौरन बाद प्रदेश सरकार ने मृतकों के लिए दो लाख जबकि 32 अन्य पीड़ि‍त महिलाओं को एक लाख के मुआवजे की घोषणा की है।

वहीं, इस भयावह घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह मौके पर पीड़ित लोगों से मिलने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना है।

Related Post

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के तखतपुर तहसील में पेंडारी में यह कैंप आयोजित किया गया था जहां पर करीब 80 महिलाओं पर नसबंदी का ऑपरेशन किया गया था। इस ऑपरेशन के तीन दिन बाद कई महिलाओं की तबीयत अचानक खराब हो गई।

यह इलाका राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल का इलाका है। फिलहाल स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से किसी भी प्रकार की लापरवाही से इनकार किया जा रही है।

Related Post
Disqus Comments Loading...