CBSE बोर्ड परीक्षा 2013 | CBSE परीक्षा की तैयारी

जैसा की हमेसा यह देखा जाता है की जैसे ही विद्यार्थियों की बोर्ड की परीक्षा नजदीक आने लगता है विद्यार्थियों के साथ साथ उनके परिजनों की भी चिंता बढ़ जाती है हर बच्चे के माता पिता यही चाहते हैं की उनका बच्चा बोर्ड के इम्तहान में अच्छे से अच्छे अंको से पास हो जाए।  बोर्ड की परीक्षा को लेकर छात्रों में एक अजीब सा डर रहता बना रहता है। पूरी तैयारी के बाद भी उन्हें  कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है । बोर्ड परीक्षा में सभी बच्चे सिर्फ पढाई – पढाई का राग अलापते है लेकिन इन बच्चों के ये जानकारी नहीं है कि बोर्ड के इम्तहान के लिए अच्छी तैयारी के साथ – साथ जरूरी है कि इसे पूर्ण रूप से नियोजित बनाएँ।

सुव्यवस्थित तरीके से की गई तैयारी से कोई भी विद्यार्थी परीक्षा में आसानी से अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है। लेकिन इसके लिए यह जरुरी है कि सबसे पहले अपने सब्जेक्ट के आसान अध्यायों का अभ्यास करें , उसके बाद पास होने के लिए न्यूनतम अंक प्राप्त कर सकें। फिर इसके बाद आपको अपने कठिन अध्यायों की ओर ध्यान देते हुए सही से उन अध्यायों का अभ्यास करना चाहिए।

Related Post

कैसे करें अभ्यास :-

  •  परीक्षा में हमेशा जो भी आप पढ़ रहे है उसे ज्यादा से ज्यादा लिखकर याद करना चाहिए ।
  •  किसी भी विषय को अच्छे से समझ कर याद करे उसे रत कर नहीं ।
  •  आप जिस पाठ को पहले पढ़ चुके हैं उसे हर दिन वक़्त निकाल कर हमेशा दोहराते रहें।
  •  सभी सरल प्रश्नों को हल करने के बात उन प्रश्नों पर अधिक ध्यान दें जिनको आप आसानी से नहीं समझ पा रहे हैं और उसे सही से समझने का प्रयास करें ।
  •  जब भी आप अंकों के प्रश्न को हल कर रहे होते है तो सबसे पहले आप उसका फार्मूला लिख लें फिर अपने प्रश्नों को हल करें।
  •  आपने जो भी प्रश्न हल कर लिए हैं उन्हें एक बार फिर से ध्यान से जांच कर लें ।
  •  आप भौतिक शास्त्र , रसायन शास्त्र जैसे विषयों के फोर्मुलें अच्छे से याद रखे इसे अच्छे से याद करने के लिए आप इन फोर्मुलों के चार्ट बनाकर अपने कमरे में लगा सकते हैं ।

ध्यान रखने योग्य बाते

  • बच्चों के परिजनों को अपने बच्चों के भविष्य को लेकर ज्यादा चिंता रहती है लेकिन परिजनों को चिंतित नहीं होना चाहिए और न ही बच्चों पर पढ़ाई के लिए अधिक दबाव न डालें।
  • समय से खाने और नींद का ध्यान रखें अगर आप अपनी पूरी नहीं करते है तो हमेशा थकान महसूस करेंगे जिससे की आप चाहते हुए भी अपनी पढाई में दिमाग नहीं लगा पायेंगे।
  • पढाई करते हुए आप तनाव महसूस न करें इसके लिए आप मनोरंजन का भी नियमित ध्यान रखें जैसे- जॉगिंग, साइक्लिंग, म्यूजिक सुनें आदि।
  • लगातार पढाई न करे नहीं तो इससे आप खुद ही उब जयेंगे इसलिए अच्छा होगा की आप थोड़ा रुक रुक कर पढाई करें।
  • आप अपने पुराने रिजल्ट के बारे में न सोचकर आने वाले आप अपनी तैयारी पर पूरा ध्यान दे जिससे आपका आने वाला रिजल्ट अच्छा हो। इम्तहान को लेकर आपकी जो भी कमजोरियां है उन्हें दूर करने का पूरा प्रयास करें।
  • पढाई के लिए आप एक निश्चित टाइम टेबल बनाकर रखें।
  • आप अपने दिमाग को बिल्कुल टेंसन फ्री रखें और पूरा ध्यान सिर्फ अपनी तैयारियों पर लगाएं आपका रिजल्ट जरुर अच्छा आयेगा।
Related Post
Disqus Comments Loading...