CBSE 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, यहां देख सकेंगे अपना रिजल्ट

Students coming out after solve thier first paper of CBSE board at a city school in Lucknow on monday.Express photo by Vishal Srivastav 05.3.2018

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं की परीक्षा के परिणाम 26 मई शनिवार को घोषित हो गया है। 

रिजल्ट देखने के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in ,  cbse.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर पाएंगे।

Related Post

यह भी बता दें कि रिजल्ट के लिए सीबीएसई ने दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के साथ साझेदारी की है। इसके चलते छात्र सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परिणाम google.com पर भी आसानी से देख सकेंगे।

बता दें कि सीबीएसई की 12वीं क्लास के लिए कुल 11,86,306 छात्रों ने पंजिकरण किया था। यह परीक्षा देश भर में स्थित 4,138 केंद्रों पर कराई गई थी। परीक्षा 13 अप्रैल को खत्म होनी थी। आखिरी पेपर फिजिकल एजुकेशन का था। हालांकि देश के कई हिस्सों में पेपर लीक होने की रिपोर्ट्स के चलते एक पेपर को रद्द करना पड़ा था। 25 अप्रैल को इकॉनमिक का पेपर फिर से कराया गया था।

Related Post
Disqus Comments Loading...