CAA Protest : जामिया प्रॉक्टर की छात्रों से वापस लौटने की अपील

MUMBAI, INDIA - DECEMBER 16: Students from Tata Institute of Social Sciences protest against CAA in solidarity with the students of Jamia Millia Islamia and Aligarh Muslim University at Ambedkar garden, Chembur, on December 16, 2019 in Mumbai, India. (Photo by Pratik Chorge/Hindustan Times via Getty Images)

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया के चीफ प्रॉक्टर वसीम अहमद ने सोमवार को छात्रों से वापस यूनिवर्सिटी लौटने की अपील की है।

अहमद ने कहा कि मैं छात्रों और पुलिस दोनों से अपील करता हूं कि स्थिति से शांति से निपटें। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे वापस यूनिवर्सिटी लौटे।

Related Post

बताया जा रहा है कि प्रॉक्टर ने यह अपील इसलिए जारी की है कि ताकि पुलिस और छात्रों के बीच किसी तरह का टकराव पैदा न हो और हालात न बिगड़ें।

दअरसल, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर जामिया मिलिया इस्लामिया से संसद भवन तक मार्च निकाला जा रहा है। इसी के मद्देनजर वसीम वहां पहुंचे और उन्होंने छात्रों से वापस लौटने की अपील की है।

Related Post
Disqus Comments Loading...