दिल्ली जीतने के बाद AAP ने किया हरियाणा में चुनाव लड़ने का फैसला

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी शानदार जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी (AAP) अब पड़ोसी राज्य हरियाणा में अपना आधार बढ़ाने की सोच रही है। वहां वह जनता से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने की योजना बना रही है।

AAP ने हरियाणा में अपनी भावी योजना तैयार करने के लिए रविवार को चंडीगढ़ में बैठक की। यहां से AAP लोकसभा चुनाव लड़ चुकी है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। पार्टी ने पहले राज्य में पिछले साल अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया था।

Related Post

AAP के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में यशवंत गुप्त और अनुपम सिंह जैसे नेताओं ने भी हिस्सा लिया। योगेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद अधिक से अधिक लोग हमारी पार्टी से जुड़ना चाहते हैं और हमारा समर्थन करना चाहते हैं। वहां से यह नई ऊर्जा मिली है और हम उसका दोहन करना चाहते हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...