राजनयिक के अपमान पर फूंका अमेरिकी झण्डा

कानपुर। अमेरिका में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे के साथ की गई बदसलूकी का विरोध भारतीय संसद से लेकर संड़क तक पहुंच गया है। शहर की जनता में भारी रोष व्याप्त है। जनता की मांग है कि अमेरिका राजनयिक देवयानी के अपमान पर भारत से मांफी मांगें।

गुरूवार को शहर की पब्लिक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले लोगों ने कल्याणपुर शिवली रोड पर अमेरिकी झण्डे को

जलाकर विरोध जताया और अमेरिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अशोक कटियार ने कहा कि अमेरिकी दादागीरी बढ़ती जा रही है। यह कोई नया मामला नहीं जब अमेरिका द्वारा भारतीयों को बेवजह परेशान किया गया है।

Related Post

 उन्होंने कहा कि इससे पहले भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, कलाकार शाहरूख खान, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर आजम खान, सहित कई भारतीयों के साथ अमेरिका बदसलूकी कर चुका है। डॉक्टर हीरेन्द सिंह, डॉक्टर सत्येन्द्र कटियार और आन्द स्वरूप ने कहा कि अमेरिका की इन हरकतों को भारतीय जनता कतई बर्दास्त नहीं करेगी।

राजनयिक देवयानी के अपमान पर अमेरिका भारत से मांफी मांगे। उन्होंने कहा कि हम एसोसिएशन की ओर से प्रधान मंत्री को पत्र भेज इस बाबत कड़ी कर्रवाई की मांग करेंगे। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संतोष कमार,सचिव बीरेन्द्र कटियार, संयुक्त सचिव इंजीनियर पंकज कुमार, वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता संजय कटियार, डाक्टर पीआर कटियार, विपिन पटेल, सदाशिव अग्निहोत्री, अमित शक्ला, राजवीर सिंह, अखिलेश कटियार, ज्ञानप्रकाश, नीरज, कृष्णगोपाल निरंजन, रामसिंह कुशवाहा, आजाद चैहान, रणदीपकमल, रामगणेश,राजू, पंकज कटियार, जयकिशन कटियार, कमल सिंह, अर्जुन प्रसाद, राकेश, विशाल शुक्ला, सत्यम सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

 

Related Post
Disqus Comments Loading...