अब आपकी रसोई में होगा ये सिलेंडर, ब्लास्ट प्रूफ होने के साथ चोरी नहीं हो पाएगी गैस

नई दिल्ली : सिलेंडर में आग लगने की वजह से अब तक न जाने कितने हादसे हो चुके हैं, लेकिन आने वाले कुछ समय में भारत की रसोई में मिलने वाला लाल रंग का आम सिलेंडर बदलने वाला है। जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने। भारत की सरकारी तेल कंपनियां जल्द ही सबसे एडवांस्ड और सुरक्षित सिलेंडर लांच करने वाली हैं।

मौजूदा वक्त में इस सिलेंडर को फिलहाल एक प्राइवेट कंपनी मार्केट में उपलब्ध करा रही है। ये सिलेंडर न सिर्फ ब्लास्ट प्रूफ होगा, बल्कि फाइबर की वजह से बना होने के कारण इस सिलेंडर का वजन भी कम होगा। इस सिलेंडर की एक और खासियत होगी कि इसमें आपको गैस की मात्रा भी दिखती रहेगी। इसकी वजह से गैस सिलेंडर डिलीवर करने वाले कर्मचारी गैस चोरी नहीं कर पाएंगे।

Related Post

अक्सर लोगों को शिकायत रहती है कि सिलेंडर का वजन बराबर होता है, लेकिन सिलेंडर कम चलता है। दरअसल, कई बार हॉकर सिलेंडर से गैस निकालकर उसमें उतना ही पानी भर देते हैं, जिस वजह से सिलेंडर उतना ही भारी रहता है, लेकिन उसमें गैस कम रह जाती है। फिलहाल भारत में एक प्राइवेट कंपनी गो गैस इस तरह का गैस सिलेंडर लॉन्च कर चुकी है।

आम लोगों के लिए कनेक्शन की बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं, लेकिन जल्द ही सरकारी कंपनी भी ऐसे ही गैस सिलेंडर लॉन्च करने की तैयारी में है। ये सिलेंडर पारंपरिक सिलेंडर से काफी हल्का है। इसकी पूरी बॉडी फाइबर की है। एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में एक प्राइवेट कंपनी ने इसके कनेक्शन देना शुरू कर दिए हैं। कंपनी के एमपी के स्टेट हेड अजय चंद्रायन ने बताया कि इस सिलेंडर को जिस मटेरियल से तैयार किया गया है, वे इसे ब्लास्ट प्रूफ बनाता है। हालांकि इसमें सरकार से मिलने वाली सब्सिडी ग्राहकों को नहीं मिल सकेगी।

Related Post
Disqus Comments Loading...